बढ़ती बिजली के दामों के विरोध में और अनियमित कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। निरंतर बिजली के दामों में तेजी देखते हुए और अनियमित कटौती के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिजली विभाग सामने धरना देकर प्रदर्शन किया एवं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा वहीं कांग्रेसी नेताओं के द्वारा बताया गया कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो भाजपा द्वारा झूठे वादे किए जाते थे कि कोई भी अपना बिल जमा ना करें । हमारे शासन आने पर हम कटे हुए कनेक्शनों को भी जोड़ देंगे ऐसा शिवराजसिंह चौहान के द्वारा कहा गया था लेकिन आज के समय में भाजपा शासनकाल में गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं उनकी उपयोगी सामानों की कुर्की की जा रही है जो कि बिल्कुल गलत है और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या विकराल रूप ले रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की कमी हो रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का घेराव करके महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
जिसमें कांग्रेस नेता मोहन अहिरवार, सत्येंद्र प्रकाश खरे, विश्व दीप सिंह चौहान, रोहित यादव, दिलशाद खान, अभिषेक तिवारी, राशिद खान, रुस्तम खान, प्रिंस भारती (युवा नेता) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।