मध्य प्रदेश

कांग्रेसियों ने बिजली घर का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन नारेबाजी कर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। गुरुवार को दोपहर कॉग्रेसजनों, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई आदि संगठनों के नेताओं पदाधिकारियों ने एक जुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिजली कंपनी के पाटनदेव स्थित पावर हाउस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।नारेबाजी के बाद मप्र मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के पाटनदेव ऑफिस का घेराव कर कंपनी के उप महाप्रबंधक राजेश दुशाद को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि लॉक डाउन में दुकानदारों और घरों में लोगों को मोटी रकम के मनमानी पूर्ण बिल दिए गए हैं। कंपनी के अधिकारियों द्वारा बिजली बिलों में कोई त्रुटि सुधार नहीं किया जा रहा है। साल भर कंपनी के अफसरों द्वारा मेंटेनेंस कराए जाने के बाद भी जब चाहे बिजली सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। जिससे लोग परेशान हैं। बिजली की लो वोल्टेज पुरानी बस्ती में शिकायतें मिलने के बाद लाइट में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। विरोध प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार अग्रवाल, राजू माहेश्वरी, प्रवक्ता जावेद अहमद खान, मजहर कबीर, प्रभात चावला, दौलत सेन एडवोकेट, अनीस खान,प्रमोद साहू एडवोकेट, हर्ष वर्धन सोलंकी, मलखान सिंह रावत, अरविंद शर्मा, पूर्व सरपंच सुनील खत्री साँचेत, बलवंत सिंह भदौरिया, हरिनारायण लोधी खरे साहब, रवि यादव,नीतेश लोहट, कम्मू कमलेश सेन, अकील इंडियन, हसीब हिंदुस्तानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button