स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर : विपिन रूसिया बम्होरी।
बम्होरी। गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम कुन्डाली विकासखंड सिलवानी नेहरू युवा केंद्र रायसेन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार के निर्देशन में स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र कुंडाली मे किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेंद्र लोधी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाई । इस अवसर पर शाला प्राचार्य केशव सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि स्वयं तथा आसपास अपने गांव को स्वछता रखना तथा हरा भरा करें, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकाराम लोधी युवाओं से अपनी बात रखती हुई कहां हमारे जीवन के लिए स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है हमारा दायित्व है कि समाज व पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करें, शपथ समारोह में उपस्थित शिक्षकगण हल्केवीर शर्मा, रणधीरसिंह, श्रीमती ज्योति शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा, शांतिबाई एवं युवा मंडल बाल राष्ट्रीय एकता मंडल, अटल बिहारी वाजपेई युवा मंडल, बजरंग युवा मंडल के युवाओं ने से सहभागिता की। हाकमसिंह लोधी, हेमंत लोधी, विनायक, प्रशांत, तनिश, प्रदीप, दिग्विजय, अभिषेक आदि युवा उपस्थित रहे।