मध्य प्रदेश
मिश्र तालाब घाट पर पूर्वजों पितरों की पूजन आरती कर श्रद्धालुओं ने किया दीपदान
दीपों की सजावट से जगमगा उठा मिश्र तालाब घाट, शिवपुराण कथावाचक सीहोर की प्रेरणा से हुई घाट पूजन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। सीहोर जिले में मशहूर अंतरराष्ट्रीय शिवपुराण कथा वाचक पण्डित आचार्य प्रदीप मिश्रा जी प्रेरणा से शहर के प्राचीन मिश्र तालाब घाट पर पूर्वजों पितरों को नमन करते हुए घाट पूजन आयोजित की गई। जिसमें भूतड़ी अमावश्या के उपलक्ष्य में बुधवार को शाम के वक्त लोगों की भीड़ परिवार सहित जुटी। मिश्र तालाब घाट किनारे लगी रही।
भूतड़ी अमावश्या के अवसर पर बुधवार को शाम के वक्त श्रद्धालुओं द्वारा प्राचीन मिश्र तालाब घाट पर दीपदान किया। पूर्वजों की आत्मिक शांति के लिए पकवानों अन्नादि को मछलियों को भोजन करवाकर परमपिता परमेश्वर से उनको नमन कर सुख शांति की कामना की गई।पूजन और दीपदान का सिलसिला शाम से देर रात तक चलता रहा।