क्राइम

थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में हुई हत्या सहित डकैती का फर्दाफाश, डकैती का पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । गत 3 अक्टूबर को थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के रातापानी सेन्चुरी अभ्यारण्य में 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा चरवाहे धन्नू आदिवासी एवं मिलन आदिवासी पर प्राणघातक हमला कर 40 बकरियां छीन ली थीं। उपचार के दौरान मिलन आदिवासी की मौत हो गई। मामले में उक्त 5 आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित डकैती एवं एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था।
सुल्तानपुर थाना पुलिस ने बताया कि उपरोक्त मामले में 4 आरोपी धर्मेन्द्र पटेल पिता रामाधार पटेल उम्र 38 साल निवासी खरकरी जिला शाहपुर, जावेद खान उर्फ गुफरान शाह पिता रूआब शाह उम्र 37 साल निवासी होशंगाबाद हाल बुधनी, ताहिर खान उर्फ तव्वा पिता मुन्ने खां उम्र 21 निवासी पोनिया एवं अकरम उर्फ अक्कू अली पिता अकबर अली उम्र 25 साल निवासी होशंगाबाद हाल बुधनी को दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया जा चुका था। जबकि पांचवा आरोपी हासिम अली उर्फ छोटू पिता हसन शाह उम्र 23 साल निवासी ग्राम पोनिया थाना सुल्तानपुर को 5 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों से घटना में इस्तेमाल लाठी एवं डंडे जप्त किये गये। आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Back to top button