मध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ इकाई साईंखेड़ा की नवीन तहसील कार्यकारिणी का गठन

रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर साईंखेड़ा में आयोजित गई। बैठक में जिला एवं संभाग पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति भारतीय किसान संघ तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया । निर्वाचन अधिकारी संभागीय सदस्य तेज तोमर, कार्यक्रम अध्यक्ष विजय मालपानी, जिला मंत्री राकेश खेमरिया, जिला उपाध्यक्ष साहबसिंह लोधी, जिला सदस्य राम चौधरी आदि मंचासीन अतिथियों ने भगवान बलराम के पूजन अर्चन कर बैठक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संचालन युवा वाहिनी जिला संयोजक नितिन तिवारी ने किया एवं निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष साईंखेड़ा राजेंद्र शर्मा, मंत्री सुरेंद्र राजपूत महिला तहसील संयोजिका रजनी पटेल, उपाध्यक्ष मनोज पटेल, अतर सिंह, भोपालसिंह, बाबूलाल पटेल, तहसील प्रभारी मुन्नीलाल राजपूत तूमडा, सहमंत्री अनुज पचौरी एवं लक्ष्मीनारायण विलथरिया कार्यकारिणी सदस्य रेवाशंकर कटारे, प्रहलाद राजपूत, भगवान सिंह पीपरपानी, नगर अध्यक्ष माखन अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष प्रीतम विश्वकर्मा, तहसील गाडरवारा अध्यक्ष महेश तिवारी आदि पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा हुई। क्षेत्र की समस्त ग्राम इकाइयों से पधारे हुए ग्राम इकाई अध्यक्ष, मंत्री, जिला, संभाग पदाधिकारी एवं किसान बंधुओं का नवनियुक्त कार्यकारिणी ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button