चैनपुर सोसायटी में करोड़ों का घोटाला, किसानों को जब नोटिस थमाए तो समिति प्रबन्धक के काले कारनामे की खुली पोल
जांच अधिकारियों ने जांच के नाम पर कागजी खानापूर्ति, ठगा सा महसूस कर रहे किसान
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले की बरेली तहसील की कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित चैनपुर के समिति प्रबंधक वीरेंद्रसिंह राजपूत ने किसानों को बिना लोन लिए करोड़ों रुपये का डिफाल्टर घोषित कर दिया। किसानों की बैचेनी उस समय बढ़ गई जब उनके पास लोन की राशि रिकबरी नोटिस घर पहुंच गए। परेशान किसानों ने चैनपुर सोसाइटी के प्रंबन्धक वीरेंद्रसिंह राजपूत के द्वारा किए गए करोड़ों के घोटाले की लिखित शिकायत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, केन्द्रीय सहकारी बैंक के सीईओ एनयू सिद्दीकी डीआर कार्यालय रायसेन के अधिकारी समेत जिले के प्रभारी व सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से की है।कलेक्टर भार्गव के आदेश पर किसानों के लोन घोटाले की जांच करने अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम बना दी गई है। किसानों का इस सारे गड़बड़झाले के मामले में आरोप है कि जांच अधिकारियों ने सेवा सहकारी समिति चैनपुर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। इन जांच अधिकारियों ने सिर्फ रस्म अदायगी अदा कर कागजी खानापूर्ति की है।डीआर रायसेन पी कुशवाह का इस मामले में कहना है कि चैनपुर सोसाइटी किसानों के लोन घोटाले के मामले की जांच रिपोर्ट फिलहाल आना बाकी है।बघोटालेबाजों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितने भी रसूखदार क्यों न हो।
ज्ञापन में परेशान किसान दिनेश शिल्पी, तारीफ खान, शममू खान, रुपेंद्र यादव, इल्यास खान, प्रेमनारायण, हसीब खान, लुकमान खान, नोमान खान, हसीन खान, बैनी यादव, नसरीन बी, शालकराम साहू, युनुस खान, शालिग्राम, नवेद अली, अनीस खान निवासी चैनपुर तहसील बाड़ी के हैं। यह है कि सेवा सहकारी समिति प्रबंधक चैनपुर वीरेंद्रसिंह राजपूत किसानों पर उनके खातों में करोड़ों रुपए का ऋण के नाम पर फर्जीवाड़ा कर अन्नदाताओं को बेवजह कर्जदार बना दिया है। उनको जब लाखों रुपये की लोन रिकबरी के नोटिस जारी किए तो वह भौंचके रह गए। परेशान किसानों ने खुलेआम आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 16 से 17 करोड़ रुपये का घोटाला फर्जी तरीके से चोरी चुपके कर दिया है। किसानों का कहना है कि चैनपुर समिति प्रबंधक राजपूत कहते हैं जाओ कहीं भी मेरी शिकायत कर दो मेरे तो कलेक्टर भार्गव को-ऑपरेटिव बैंक सीईओ एन यू सिद्दीकी मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकते उनसे तो हमारे दोस्ताना संबंध है। इस तरह सालों से जमे समिति प्रबंधक राजपूत किसानों को सरेआम धमकी दे रहा है। इस मामले को लेकर किसानों के साथ वह बदसलूकी करने से बाज नहीं आता।चैनपुर सोसाइटी तहसील बाड़ी के तहत आसपास के 12 गांव सीमा क्षेत्र में आते हैं।
इस संबंध में एन.यू. सिद्दीकी सीईओ केंद्रीय सहकारी बैंक रायसेन का कहना है कि जिले में अभी तक चैनपुर सोसाइटी की लोन घोटाले की जांच अधिकारियों की टीम ने खातों की जांच कार्यवाही करवा दी है। जांच रिपोर्ट आने का फिलहाल इंतजार है।जिले की 4 सोसाइटी प्रबंधक घोटालेबाजों की एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पुलिस रायसेन सहित समिति प्रबंधकों को सबक सिखाने के आदेश दिए हैं।