मध्य प्रदेश

शासकीय स्कूल के बच्चे भवन के अभाव में निजी घर में भेड़ बकरियों की तरह बैठकर पढ़ने को मजबूर

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । शासन की ढुलमुल नीति व घोर लापरवाही के कारण इस समय शासकीय प्राथमिक स्कूल सहजपुरी के छोटे छोटे बच्चे एक निजी घर के कमरे मे भेडबकरियो की तरह बैठकर पढने को मजबूर है ग्राम वासियों ने हमारे संवाददाता को बताया है की सागर जिले के केसली विकास खंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल सहजपुरी का भवन घटिया बनाये जाने के कारण कुछ माह पहले ही धराशायी हो गया था तभी से बच्चे सडक पर आ गये है वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बच्चो को ग्राम के ही एक निजी घर के कमरे मे लगाया जा रहा है जहां पर पर्याप्त जगह नही होने के कारण एक ही कमरे मे बच्चो को भेडबकरियो की तरह बैठाकर पढाई की जा रही है चिंता का बिषय यह है की तमाम जन प्रतिनिधियो के होते हुए व प्रदेश मे भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बाद भी अंतिम छोर के गांव मे बच्चे भवन के अभाव मे मारे खदेडे फिर रहे है। शासन मे बैठे उच्चाधिकारी आखिर कहां सो रहे है यह चिंता की बात है शासन इस ओर ध्यान दे।

Related Articles

Back to top button