मध्य प्रदेश
कोरोना को हराना है तो वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है : अनिल साहू
सिलवानी। अखिल विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के नगर अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को टीकाकरण का फैसला अत्यधिक महत्वपूर्ण था और जिस प्रकार की व्यवस्था वैक्सीनेशन सेंटर पर की गई है बहुत ही अच्छी है। सभी से आग्रह है कि किसी भी प्रकार भ्रम में ना रहे और वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगवाने को प्रेरित करें और सतर्क रहें, स्वस्थ रहें|
नगर अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि अगर आप वैक्सीन लगवाने से डरेंगे तो हम कैसे इस महामारी से जीत पाएंगे। इसलिए भ्रम फैलाने वाले लोगों की बातों में ना आएं और खुद के साथ साथ लोगों को भी वैक्सीन लगवाएं। माक्स व सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य रूप से करें।