मध्य प्रदेशव्यापार

धनतेरस में धन की कमी, एटीएम, बैंक सहित लोगों की जेब रही खाली

कैसे मनाए आम जनता धन तेरस और दीपावली
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार को शाम 7 बजे ही एटीएम खाली नजर आए। स्थानीय एवं क्षेत्रवासियों ने जब शाम को धनतेरस पर्व को लेकर अपने बैंक एकाउंट से भारतीय स्टेट बैंक एटीएम में पैसे निकालने गए तो वे हैरानी में पड़ गए और कहने लगे कि आज धन तेरस पर्व का दिन है और हम अपने ही पैसों से वांछित हो रहे हैं। धनतेरस पर्व को जहा बैंक में सुबह से पैसा निकालने वाले लोगों की भीड़ देखने मिली। वही मंगलवार की शाम 7 बजे को धन तेरस पर्व के दिन एटीएम भी खाली नजर आए।
इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया का सहारा लेकर बताया कि क्या कभी इस तरह से हम अपने ही पैसों के परेशान हो रहे हैं। और जरूरत पर कहा जाए। क्या इस प्रकार से धन तेरस और दीपावली का पर्व मनाया जाता सकता हैं। ये बड़ा सोचने वाला प्रश्न है? बैंकों को धनतेरस और दीपावली पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अधिक मात्रा में बैंक सहित एटीएम मशीन में उचित व्यवस्था रखनी चाहिए थी।
वीडियो मैं देखे स्थानीय लोगों की उन्ही की जुबानी ।

Related Articles

Back to top button