कृषिक्राइम

खाद काला बाजारी पर बड़ी कार्रवाई, सहायक प्रभारी यश भार्गव पद से पृथक


डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने गठित की जांच टीम,
पकड़ी गई ट्रॉलियों के बाद रात 8 बजे कटी 11 किसानों की पर्ची
सिलवानी । क्षेत्र में खाद की काला बाजारी और अवैध भंडारण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को स्टेट हाईवे 15 स्थित सुंदरम वेयरहाउस पर एसडीएम हर्षल चौधरी और नायब तहसीलदार की टीम ने दबिश दी। मौके पर 135 बोरी डीएपी और यूरिया बिना किसी रसीद-पर्चे के ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी मिली। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस प्रभारी अनुपस्थित पाए गए।किसानों ने मौखिक मौके पर अधिकारियों से कर्मचारियों पर काला बाजारी में संलिप्त होने के आरोप लगाए। प्रशासन ने सहायक प्रभारी यश भार्गव को जांच उपरांत पद से हटा दिया है। वहीं, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने मामले की जांच के लिए दल गठित कर दिया है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि प्रशासन द्वारा खाद की ट्रॉलियां पकड़े जाने के बाद उसी दिन देर रात करीब 8 बजे वेयरहाउस से 11 किसानों की पर्चियां काटी गईं, जिनकी समय सीमा संदिग्ध है।
इसी दौरान दूसरी कार्रवाई में प्रशासन ने सिलवानी-सागर मार्ग पर ग्राम सियरमऊ के पास दीवान बाबा के समीप से 100 बोरी खाद से भरी ट्रॉली पकड़ी। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली सहित खाद जब्त कर थाने में जमा कराई।
इस संबंध में एसडीएम सिलवानी हर्षल चौधरी का कहना है कि सहायक प्रभारी यश भार्गव को पद से हटा दिया गया है। डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने जांच दल गठित कर दिया है। प्रथम दृष्टया पाया गया है कि डीएपी यूरिया की ट्रॉलियां पकड़े जाने के बाद रात में किसानों की पर्चियां काटी गईं। जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button