क्राइम

युवक की हत्या के विरोध में रैकवार समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, आरोपियों का अतिक्रमण गिराने की मांग

ब्यूरो चीफ  : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पठानी मोहल्ले में शुक्रवार रात मामूली विवाद में हुई युवक की हत्या के विरोध में शनिवार को पठानी मोहल्ला में रैकवार समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्र में तनाव के हालात देखते हुए सीएसपी एचआर पांडे, टीआई मनीष कुमार, टीआई देहात रचना मिश्रा, सब इंस्पेक्टर बीएस हजारी, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, सागर नाका चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, एएसआई अलजार सिंह, लाइन ऑफिसर दिनेश गोस्वामी बड़ी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन तैनात थे. परिजनों और हिन्दू संगठन के लोगों ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही आरोपी द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिराने की मांग की गई। अधिकारियों ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
*मुर्गा को लेकर हुआ था विवाद*           
मृतक रक्के उर्फ़ राकेश पिता दुर्गा प्रसाद रैकवार उम्र 32 साल फुटेरा वार्ड नंबर – 5 निवासी के भाई बबलू ने बताया कि शुक्रवार शाम को चिकन खरीदते वक्त राकेश की आरोपी अकील के पिता नसीर से कहासुनी हुई थी. इसके बाद रात करीब 9 बजे राकेश मां को इलाज के लिए बाइक से लेकर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अजमेरी गार्डन के पास अकील खान ने उसकी बाइक को टक्कर मारी, इससे रक्के उर्फ़ राकेश और मां गिर पड़े. आरोपी ने इसके बाद भाई को कार से रिवर्स करके बार-बार कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रक्के उर्फ़ राकेश की मां नन्ही बाई ने बताया कि वह इलाज के लिए बेटे के साथ निकली थी, बाइक से गिरने के बाद आरोपी जानबूझकर बेटे को कुचलता रहा.
*खून से लथपथ पड़ा था बेटा*
मैं दौड़कर घर से दूसरे बेटे को बुलाने गई, जब लौटी तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था और आरोपी भाग चुका था. पुलिस ने आरोपी अकील खान के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मृतक राकेश रैकवार का परिवार मछली पकड़ने का काम करता है। इसी से परिवार का भरण पोषण होता है. वहीं, आरोपी अकील खान एक गैस एजेंसी में काम करता है.
*सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन*
शनिवार को सागर एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार की मौजूदगी में सब इंस्पेक्टर बीएस हजारी ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा।दोपहर मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हजारों की संख्या में रैकवार समाज के लोग मौजूद थे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे  हिंदूवादी संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे. प्रदर्शन की जानकारी लगते ही सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे, एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया, एसडीएम आरएल बागरी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं हिंदू संगठनों की मांग थी कि आरोपियों के द्वारा एक मंदिर के आसपास अतिक्रमण किया गया है। अधिकारियों ने जल्द ही जांच करने के बाद अतिक्रमण गिराने की बात कही. इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
19 को दमोह बंद की चेतावनी
मत्स्य जिहादियों के द्वारा दमोह जिले के तालाबों पर मछुआ समिति पर अवैध अतिक्रमण और राकेश रैकवार हत्याकांड के आरोपियों के अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर 19 को दमोह बंद रखने की माझी समाज द्वारा बात कही गई।

Related Articles

Back to top button