मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 13 घायल

उड़द की कटाई करने जा रहे थे मजदूर, नेगवां गांव के पास की घटना
थाना प्रभारी की तत्परता से 13 मजदूर घायलों को उमरियापान अस्पताल में दाखिल कराया, उपचार जारी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेगवां में गांव में पिंकअप अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 13 मजदूर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सनकुई ग्राम से पिंकअप वाहन से 36 मजदूर उड़द कटाई करने के लिए सिहोरा थाना के पड़रिया कला के लिए जा रहे थे । तभी मजदूरों से पिंकअप वाहन नेगवां गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । घटना की जानकारी लगते ही उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में उपचार के लिए पहुंचाया।
उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि पिकअप वाहन से सनकुई गांव के मजदूर उड़द की कटाई करने सिहोरा थाना के पड़रिया कला गांव के लिए जा रहे थे। तभी नेगवां गांव के पास चालक के हाथों पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में 13 मजदूरों को चोटें आई हैं। पुलिस ने सभी घायलों का उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि पिकअप वाहन में करीब 36 मजदूर सवार थे। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मजदूरो में सनकुई निवासी सुशीला कोल 45 वर्ष, सुखवंती कोल 50 वर्ष, नेहा कोल 17 वर्ष, मुन्ना कोल 18 वर्ष, विनीता कोल 20 वर्ष, केतकी बाई 28 वर्ष, संजो बाई 40 वर्ष, गौरा बाई 25 वर्ष, रविंद्र कोल 23 वर्ष, संजना कोल 16 वर्ष, मोहनी कोल 13 वर्ष, संतोष कोल 27 वर्ष, मोनू कोल 22 वर्ष को चोटें आई हैं।



