एक पेड मां के नाम अभियान मे पौधारोपण व पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । विंग्स वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में पौधारोपण एव पौधों का वितरण का कार्यक्रम एमएलडी राइजिंग स्टार अकैडमी हाई स्कूल केसली में आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि विंग्स वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा अनेकानेक निशुल्क सेवाओं पर कार्य क्रियान्वित है जिसमें सबसे प्रमुख फ्री एजुकेशन व सेव इनवायरमेंट प्रमुख है। इस अवसर पर सभी संस्थानों कार्यालयो में “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत सस्था की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट स्व सनत जैन पत्रकार कि सुपुत्री कु. सारिका जैन के व्दारा सभी संस्थाओं में जाकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वह सभी संस्थाओं में एक – एक पेड़ वितरण कर उसे सुरक्षा के साथ लगवा भी रही है। बतादे की अपनी तरफ से वह सभी को एक पेड़ देते समय संकल्प भी दिला रही है उनका कहना है कि सिर्फ पेड़ लगा कर उसे छोड़ना नहीं है उसकी मां बनकर बच्चों के जैसा लालन पालन भी करना है।सोमवार को उनका कार्यक्रम एमएलडी राइजिंग स्टार अकैडमी हाई स्कूल केसली में आयोजित हुआ जिसमें सभी को प्रेरित किया कि “एक पेड़ मां के नाम” पर अवश्य लगाएं, पौधारोपण तथा पौधों के वितरण कार्यक्रम मे एमएलडी राइजिंग स्टार अकैडमी हाई स्कूल केसली के चेयरमैन देवेन्द्र डेवढिया, विमल डेवढिया, विमल बजाज सभी शिक्षकगण, अभिभावकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी और बच्चों ने एक साथ पौधारोपण किया। विंग्स वेलफेयर ट्रस्ट कि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कु. सारिका जैन ने सभी को अपनी तरफ से पेड़ वितरित किये, कार्यक्रम के विद्यालयीन स्टाफ के स्तुत्य प्रयास से सफल होने पर सभी का आभार के साथ निवेदन किया गया है कि धरती को हरा भरा बनाने के लिए आप सभी एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं और जन -जन तक इस पहल व सन्देश को फैलाएं।