शताब्दी नदी पर बने पुल की रेलिग क्षतिग्रस्त, दे रही दुर्घटना को आमन्त्रण
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । केसली गौरझामर मार्ग पर रामखेरी कुकवारा गांवो के मध्य निकली शताब्दी नदी पर बना पुल सम्बंधित अधिकारियो की घोर लापरवाही का शिकार है इस पुल पर बनी सुरक्षा रेलिग अधिकांशत टूट चुकी है और विभाग कुम्भकरणी निद्रा मे सो रहा है लगता है अधिकारी बडे हादसे का इंतजार कर रहे है बता दे की इस पुल पर से प्रतिदिन सैकडों बडे वाहन जिनमे यात्री बसे भारी वाहनो मे ट्क आदि तथा हजारो की सख्या में दुपहिया तिपहिया टैक्टर इत्यादि गुजरते है यही नही दोनो गांव के सैकडो स्कूली बच्चे भी पढने के लिये इसी पुल पर से ही निकलते है पुल के ऊपर बनी सुरक्षा रेलिग जगह जगह टूटी हुई है जिससे सुरक्षा की जगह असुरक्षा की स्थिति बनने से आये दिन दुर्घटना की आशका बनी रहती है। इस संबंध मे संबंधित अधिकारियो का ध्यान कई बार आकर्षित कराया गया लेकिन अभी तक रेलिग को दुरूस्त नही किया गया है। प्रशासन को ओर समय रहते ध्यान देना आवश्यक है।