मध्य प्रदेशराजनीति

शहडोल सांसद ने भीषण बाढ़ का अतिशीघ्र आंकलन एवं राहत प्रदान किए जाने लिखा पत्र

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने ढीमरखेड़ा विकासखंड के भीषण बाढ से प्रभावित गांवों का अतिशीघ्र आंकलन कर राहत प्रदान किए जाने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम कछारगांवछोटा पिपरियाशुक्ल, घुघरा, घुघरी, पोड़ीखुर्द, ठिर्री, ढीमरखेड़ा, परसवारा, सिमरिया सहित अनेक ग्रामों में अतिवृष्टि के कारण व्यापक नुकसान हुआ है। कुछ ग्रामों में लोगों का सब कुछ नष्ट हो गया है। हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही किसानों के कृषि उपकरण, खाद, बीज भी नष्ट हो गए हैं। बेघर हो चुके लोगों को तत्काल आवास दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने पत्र में उल्लेखित किया है कि बाढ़ग्रस्त गांवों के अतिरिक्त संपूर्ण ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के सभी ग्रामों में अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। सांसद ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का अतिशीघ्र सर्वेक्षण, किसानों के नुकसान का सर्वे, बेघर हो चुके पीड़ितों को आवास की व्यवस्था, तहसील ढीमरखेड़ा के सभी ग्रामों में हुए आंशिक नुकसान का सर्वे कराकर राहत दिलाने मांग की है। गौरतलब है ढीमरखेड़ा विकासखंड क्षेत्र में बाढ की जानकारी मिलते ही सांसद हिमाद्री सिंह ने राहत शिविरों एवं बाढ प्रभावित गाँवो में पहुंचकर हालात का जायजा लिया था।

Related Articles

Back to top button