सिलवानी में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ पोषण माह समापन समारोह

स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
सिलवानी। परियोजना सिलवानी के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत विगत 8 वर्षों से सतत रूप से मनाए जा रहे पोषण माह का आयोजन इस वर्ष भी 17 सितंबर से प्रारंभ होकर गुरुवार को समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष की थीम स्वास्थ्य एवं पोषण घर पर ही बनाएंगे, घर का ही खाएंगे रही, जिसके अंतर्गत कम नमक, कम तेल और कम शक्कर के सेवन को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।
पोषण माह के दौरान क्षेत्र के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं, छोटे बच्चे एवं पुरुष वर्ग को भी शामिल करते हुए विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पोषण रैली, पोषण पाठशाला (विद्यालयों में), पोषण परामर्श आदि प्रमुख रहे।
पूरे आयोजन की सूत्रधार परियोजना अधिकारी आबिदा बी रहीं, जिनके कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में कार्यक्रम के सभी उद्देश्य सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए।
समापन समारोह में सिलवानी क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे



