जान जोखिम में डालकर जबरन निकला, बाइक सहित तेजधार में बहते -बहते बचा

बेगमगंज । लगातार तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है ओर रपटे पर पानी बढ़ने से आवागमन बंद होने के बावजूद ही कुछ हठधर्मी युवक नहीं मान रहे हैं और जबरन निकलने के प्रयास में अपनी जान दाब पर लगा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला आज दोपहर करीब 3 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 1 ईदगाह के पास से निकले माला फाटक -चँदोरिया मार्ग पर देखने को मिला। जब एक युवक लोगों के द्वारा रोके जाने के बाद भी नहीं माना और जबरन बाइक सहित इस मार्ग से निकलकर दूसरी तरफ निकला तो वह पानी की तेजधार में मय बाइक के बहता हुआ चला गया ।
ये तो गनीमत रही कि कुछ दूर जाने के बाद वह एवं उसकी बाइक बड़े पत्थर में अटककर रुक गई अन्यथा अनहोनी होने से कोई नही रोक सकता था।
रपटे पर मौजूद लोगों ने उसे रुकने का बहुत कहा लेकिन वो नहीं माना था और अपनी बंद हो गई बाइक को उठाकर पैदल ही दूसरी तरफ निकलकर चला गया।
बताया गया है कि वो सिलतिरा गांव का रहने वाला है जो बेगमगंज किसी काम से आया था और वापिस अपने घर जाने की जल्दी में था ।



