कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल स्लीमनाबाद पुलिस का अजब गजब कारनामा

कौड़ियां में हुए विवाद पर पुलिस ने झूठा मामला किया पंजीबद्ध
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़ियां मे रविवार को देर रात शराब दुकान के पास एक विवाद हो गया। विवाद में चरगंवा निवासी सत्यम तिवारी एवं सुंदरम तिवारी के ऊपर जान से मारने के प्रयास के तहत सुसंगत धाराओं पर मामला पंजीबद्ध किया। स्लीमनाबाद पुलिस की माने तो देर रात शराब दुकान के पास हुए विवाद में सत्यम तिवारी, सुंदरम तिवारी ने भोला साहू निवासी चरगंवा को चाकू से बार किया, इस पूरे मामले में पुलिस ने एक तरफा बिना जांच तस्दीक से मामला पंजीबद्ध किया है इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें सत्यम तिवारी, भोला साहू एवं उसके साथी से पिटता नजर आ रहा है साथ ही वो शराब के इतने नशे में है कि वो चाकू क्या मारेगा घटना स्थल पर सुंदरम था ही नहीं फिर भी पुलिस ने इन सब तथ्यों को दरकिनार करते हुए गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। आखिर क्यों जिले की ये कानून व्यवस्था आखिर क्या करना चाहती है क्यों किसी निर्दोष पर भी कानूनी धाराओं का बोझ डाल दिया जाता है जिसके कारण एक अच्छा खासा आदमी भी अपराधी बनने को मजबूर हो जाता है।
इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवम् दुबे ने बताया कि भोला साहू को जो भी चोट आई है वो सिंपल है घायल भोला साहू पूरी तरह स्वास्थ्य है उसे कोई भी गंभीर चोट नहीं है कुछ देर हॉस्पिटल में रखने के बाद उसकी ड्रेसिंग कर उसकी छुट्टी कर दी गई है।
थाना प्रभारी सुदेश कुमार सवन ने बताया कि फरियादी ने रविवार देर रात थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त स्थल पर चाकू बाजी हुई है फरियादी की इनर भी जप्त कराई गई है जो खून से सनी हुई है उसको कमर के ऊपर चाकू से बार किया गया है वीडियो में सत्यम तिवारी से भी मार पीट हुई है जो साफ दिख रही है उसे भी चोट है उसका भी मेडिकल करा भोला साहू सहित अन्य एक पर सुसंगत धाराओं पर मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।



