अनगढ़ हनुमान मंदिर पर फरवरी में होगा रुद्र महायज्ञ, 11 दिसंबर को ध्वजारोहण से होंगे शुभारंभ

सिलवानी। नगर के श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा पर आगामी फरवरी माह में भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। मंदिर प्रांगण में रुद्र महायज्ञ के साथ शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इस पावन कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
आयोजन की शुरुआत 11 दिसंबर को ध्वजारोहण के साथ होगी। शनिवार को बजरंग चौराहा पर आयोजित बैठक में ध्वजारोहण की तैयारियों और संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि ध्वजारोहण धार्मिक अनुष्ठानों की शुभ शुरुआत का प्रतीक है, इसलिए इस आयोजन को अत्यंत विधि-विधान से किया जाएगा।
इसके अलावा यज्ञशाला निर्माण, व्यवस्थाओं का निर्धारण, सेवा कार्यों का वितरण, स्वागत एवं अतिथि सत्कार की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
आयोजन समिति ने बताया कि फरवरी में होने वाले रुद्र महायज्ञ एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र सभी तैयारियाँ समय रहते पूरी की जा रही हैं।
बैठक में नगर खेड़ापति संजय शास्त्री, पंडित भूपेंद्र शास्त्री, बजरंग चौराहा मंदिर समिति अध्यक्ष नारायण यादव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी महेश नामदेव, किशोर सिंह शेखावत, राजेन्द्र सोनी, गोलू सोनी, दिनेश चौरसिया, टिंकू चौरसिया,
हिन्दू उत्सव समिति कोषाध्यक्ष शिव कुमार रघुवंशी दानेंद्र, राघवेंद्र कुशवाहा, मूकेश साहू, मन्नू राजपूत, अनिकेत पुरिया, नरेश प्रताप राजपूत सहित बड़ी संख्या में सनातन समाज बंधु उपस्थित रहे।

