मध्य प्रदेश

सिलवानी बेगमगंज के विधायक रामपाल सिंह ने बेगमगंज में की समीक्षा बैठक, और किया पात्रता पर्ची का वितरण अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

बेगमगंज। शुक्रवार को बेगमगंज में क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह द्वारा विश्राम गृह में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित कर समीक्ष की गयी और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को राशन पर्ची वितरित की जिसमें पात्र हितग्राहियों को नवंबर माह तक नि:शुल्क राशन एक रुपए किलो चावल मिल सकेगा तथा स्वेच्छा अनुदान मद से भी स्वीकृत राशि के चेक प्रदान किए। वही समीक्षा बैठक में उपस्थित एसडीएम अभिषेक चौरसिया, टीआई इंद्राज सिंह, जनपद सीईओ बलवान सिंह मावा, सीएमओ धीरज शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को उनके संबंधित कार्यों की समीक्षा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण की भी समीक्षा की जो लोग अभी तक इस योजना से वंचित हैं उन्हें शीघ्र योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button