मध्य प्रदेश
सोनम प्रशान्त विश्वकर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नारी रत्न सम्मान से सम्मानित
रिपोर्टर : सतीश मैथिल
इंदौर । सेज यूनिवर्सिटी में दिनांक 29 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा आयोजित सशक्त नारी शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि दर्शनसिंह चौधरी सांसद नर्मदापुरम एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश चौबे कमांडेंट एसपी रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा सोनम प्रशांत विश्वकर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जो की एक शिक्षाविद, कैलीग्राफी एक्सपर्ट, रिकी लेवल, करियर काउंसलर तथा विदेश में भी इन्हें विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार धाकड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किया जाता है जिसमें देश -प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मात्तशक्तियों को सम्मानित किया जाता है।