पर्यावरणमध्य प्रदेश

बारिश से निखरा प्रकृति का सौंदर्य

सिलवानी। बारिश के कारण प्रकृति चारों ओर खिली-खिली है। जिस तरफ भी नजर घुमाई जाए हरियाली ही हरियाली नजर आती है। नगर के जमुनिया घाटी और सियरमऊ घाटी इलाके पहाड़ी हैं और यहां पर साल भर मौसम सुहाना बना रहता है लेकिन बरसात के दिनोें में इलाके में हर दिन रिमझिम बारिश हो जाती है। इससे मौसम सुहाना बना रहता है। खासकर बरसात के दिनों में पहाड़ों पर उड़ती धुंध मानो स्वर्ग के जैसे नजारों का एहसास कराने लगती है।

Related Articles

Back to top button