मध्य प्रदेश

7 वर्षों से अधर में लटका शिवराज तलैया का निर्माण कार्य, 14 लाख रुपए की राशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

प्रशासनिक हस्तक्षेप से चल रही नगर परिषद पलेरा बेलगाम
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा ।
लंबे अंतराल के बावजूद प्रशासक हस्तक्षेप में चल रही नगर परिषद पलेरा पटरी पर नहीं आ पा रही है। प्रशासनिक हस्तक्षेप से चलने वाली नगर परिषद यहां विशेष हस्तक्षेप संचालित हो रही है जनप्रतिनिधियों से छिटकी नगर परिषद प्रशासकीय होने के बाद बेलगाम है । जिससे नगर अस्त-व्यस्त होता देखा जा रहा है वर्षा काल आते ही नालियां भरी पड़ी हुई है। तो वही पाइपलाइन से सड़कों पर पानी बह रहा है रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइटे ना जलने के कारण जहरीले जानवरों का भी खतरा रहता है । वहीं असामाजिक तत्व भी रात के अंधेरे में घूमते रहते हैं तमाम व्यवस्थाएं बद से बदतर होती देखी जा सकती है। नगर की तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं जिसे पटरी पर लाना काफी मुश्किल काम साबित होगा।
नगर के बीचो बीच स्थित शिवराज तलैया के नाम से प्रसिद्ध तलैया का सौंदर्यीकरण वर्ष 2014 से अभी तक नहीं हो सका है। निर्माण कार्य एजेंसी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी बनी उदासीनता।
गौरतलब है कि ठेकेदार कुलदीप शर्मा कि निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा नगर के बीचो-बीच स्थित शिवराज तलैया का सौंदर्यीकरण होना था। जिसके अंतर्गत तलेंया के चारों ओर बाउंड्रीबॉल और घाटों का निर्माण के साथ बीचोंबीच एक स्टेचू का निर्माण होना था। जिसकी स्वीकृति वर्ष 2013-14 के दरमियान मिल चुकी थी! लेकिन पिछले 7 वर्ष बीत जाने के बाद उक्त तलैया का सौंदर्यकरण अभी तक नहीं हो सका है। 14 लाख की राशि से अभी तक सिर्फ तलैया के चारों ओर आधी अधूरी बाउंड्री वॉल का निर्माण ही हो सका है। जिसमें भारी भ्रष्टाचार देखने को मिला है। उक्त पूरे मामले में जनप्रतिनिधियों से लेकर आला अधिकारियों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि इस सौंदर्यीकरण में ना तो नगर के जनप्रतिनिधियों की रुचि है और ना ही ठेकेदार की अभी कुछ दिन पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता समाजसेवी संजय अहिरवार उर्फ संजू बाबा ने भी उक्त मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से उठाया था। संजय अहिरवार ने उक्त निर्माण कार्य में निर्माण कार्य एजेंसी व जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा भी नगर में ना जाने कितने निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं। जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है, ना तो कोई जनप्रतिनिधि इन निर्माण कार्यो के ऊपर ध्यान दे रहे हैं, और ना ही वरिष्ठ आला अधिकारी। मुंगेरीलाल के हसीन सपने इस समय नगर पलेरा के लिए सही साबित होते हुए ।
इस संबंध में इम्तियाज हुसैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पलेरा का कहना है कि पहले का मुझे मालूम नहीं शिवराज तलैया का काम शुरू करा दिया है। चार-पांच दिन पहले लेआउट कर दिया था रहा सवाल स्ट्रीट लाइट का तो मैंने ओआरसी से बात की थी उन्होंने दो तारीख या 7 तारीख में आदमी देने की बात कही थी जैसे ही बिजली विभाग से आदमी मिल जाता है नगर में स्ट्रीट लाइटें खंभों पर लगा दी जाएंगी।

Related Articles

Back to top button