मध्य प्रदेश
सांप के डीपी पर चढ़ने से करीब 1 घंटे तक बिजली रही गुल
रायसेन । रायसेन के रामनगर कालोनी के रामपुर हनुमान मंदिर की डीपी में चढ़ा साँप। जिसके कारण विद्युत सप्लाई हुई बंद। करंट लगने से साँप की पूँछ के हिस्से ने काम करना कर दिया था बंद। विद्युत मंडल के कर्मचारियों को फाल्ट ढूढने में करनी पड़ी मसक्कत। करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक विद्युत सप्लाई रही बंद। साँप के डीपी पर चढ़ने के कारण हुआ फाल्ट। विद्युत कर्मचारियों को लगभग 8 से 9 फिट लंबे साँप को डीपी से हटाने में छूटा पसीना। बड़ी मुश्किल से उतारा गया साँप को नीचे। डीपी पर साँप के चढ़ जाने से हुआ फाल्ट। साँप के दो तारो से चिपक जाने के कारण हुआ था फाल्ट। डीपी को सुधारने के लिये चढ़ रहे कर्मचारियों को डसने की कर रहा था कोशिश । घटना शुक्रवार की रात करीब 10.30 से रात 11.30 बजे के बीच की है।