मध्य प्रदेश

विनोद साहू बरेली को बनाया अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली संगठन में राजनैतिक प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय महामंत्री

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन
बरेली के समाजसेवी एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद साहू को अखिल भारतीय वैश्य महासभा संगठन दिल्ली संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया है। साहू के पिता भी इसी प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय महामंत्री की बागडोर लेकर बेहतर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इनकी नियुक्ति रमेश साहू विदिशा द्वारा उनकी सहमति से की गई है। इसके अलावा विनोद साहू को इस संगठन के राजनीतिक प्रकोष्ठ दिल्ली महामंत्री आरके साहू मकरोनिया ने उनके राजनीतिक पद को बढ़ावा दिया गया है। साहू की इस नियुक्ति पर रायसेन जिले की साहू समाज समिति सहित बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने खुशियां जाहिर कर बधाई दी है।
बधाई देने वालों में बरेली के पूर्व विधायकद्वय भगवत सिंह पटेल, रामकिशन पटेल, मुरारी लाल सोनी महामंत्री साहू समाज रायसेन रामकुमार साहू, तारा चंद साहू, संतोष साहू, योगेश साहू, सुरेश साहू, प्रशांत साहू बाबा आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button