खेत में कार्य करते समय पलटा ट्रैक्टर, हादसे में युवा किसान की दबने से हुई मौत

ग्रामीण क्षेत्र हरदी कुकरा का मामला
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले सहित ग्रामीण इलाकों में जहां धान रोपा की फसलों को लेकर सभी किसान एवं मजदूर व्यस्त थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के हरदी कुकरा कुम्ही सत् धारा क्षेत्र में खेत में ट्रैक्टर के कार्य करते समय एक युवा की दबने से मौत हो गई हैं।
ग्राम हरदी कुकरा – सिहोरा मुख्यालय से लगे कुम्ही सतधारा निकट ग्राम हरदी कुकरा में अपने खेत में ट्रैक्टर द्वारा खेत की माटी मचाने के दौरान अचानक से पलट गया और किसान उसके नीचे दब गया जिससे उसकी खेत में ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने खेत में कार्य कर रहे एक किसान बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग कृषि कार्य करते समय हादसे का शिकार हो गया। ग्राम हल्दी कुकररा सतधारा सिहोरा में बहुत ही भयानक व दर्द नाक इस घटना से युवा किसान जितेन्द्र पटेल की तत्काल मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने खेत पर ट्रेक्टर से धान का रोपा लगवाने के लिए खेत को मचा रहे थे। उसी समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और जितेन्द्र पटेल ट्रेक्टर के नीचे दब गए जिससे कि उनकी तुरंत ही मृत्यु हो गई। इस घटना से जहां परिवार में मातम छाया हुआ हैं वहीं ग्राम में ये चर्चा का विषय बना हुआ हैं।



