अगले 72 घण्टे और कंपाएगी सर्दी, फिर गिरेगा मावठा दिन का पारा 6 डिग्री से नीचे लुढ़का
रायसेन में गुरुवार को दोपहर बाद धूप खिलने के बाद भी दिन भर छाया रहा कोहरा, वाहनों की जली लाइट, सूर्यदेव ने दोपहर तक नहीं दिए दर्शन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । रायसेन में मौसम के मिजाज बदले बदले से नजर आ रहे हैं।जिससे लोगों की दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।नये साल 2023 के पांचवें रोज गुरुवार को भी कोल्ड डे रहा।लगातार 5वे दिन भी कोहरे से घिरी सड़क पर वाहन की लाइट जलाकर आते जाते रहे वाहन चालक।
नए साल के बाद से लगातार 5 वें
कड़ाके की सर्दी का असर रायसेन लगातर देखा गया। साल के 5वें दिन सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा छाया रहा, इस वजह से वाहन चालकों को सड़कों पर लाइट जला कर वाहनों को दौड़ आते हुए देखा गया। कमोवेश कोहरे के हालात गुरुवार को भी रहे।
नए साल 2023 की दस्तक के साथ साथ अब सर्दी का सुरूर शुरू हो चुका है। कड़ाके की सर्दी ने लोगों के हाड़ कपा दिए। लोग घरों से बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़ों से सर्दी का बचाव करते दिखे। सर्दी के इस मौसम का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा। बसों में सवारियों की संख्या कम रही। सर्दी की वजह से वाहनों की रफ्तार स्लो रही। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने सर्दी के मौसम में स्वादिष्ट गरमा गरम भोजन का लुत्फ उठाया।
दृश्यता हुई कम…..
सर्दी के मौसम को देखते हुए कोल्ड डे के 5वें दिन लोगों ने घरों और चौपाल पर अलाव जलाए। वहीं बाइक चालक को हाईवे ,रायसेन बाईपास श्रीराम लीला ग्राउण्ड पातनदेव पर सर्दी से बचाव करते हुए अलाव का सहारा लेते नजर आए।सर्दी की वजह से दृश्यता 0.5 किलोमीटर रही। मंगलवार को अधिकतम तापमान 21डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 75 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में जिले का पारा और गिरेगा।