अतुल मेहरा का प्राथमिक शिक्षक में चयन

ढीमरखेड़ा विकासखंड के शा. प्राथमिक शाला झुनकी में पदस्थापना के आदेश जारी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । समीपी ग्राम पचपेढ़ी निवासी राकेश मेहरा के पुत्र अतुल मेहरा का प्राथमिक शिक्षक में चयन हुआ है। म.प्र. शासन के शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें अतुल 108.54 नम्बर लाकर ढीमरखेड़ा विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था । तद उपरांत विभाग द्वारा च्वाईस फीलिंग करवाई गई थी जिसमें अतुल झारिया को ढीमरखेड़ा विकासखंड के संकुल केन्द्र उमरियापान अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झुनकी में पदस्थापना के आदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये है। स्मरण रहे कि अतुल मेहरा के पिता राकेश मेहरा भी पेशे से शिक्षक है । वहीं उनके दादा स्व. आर.डी.झारिया भी शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर पदस्थ होकर सेवानिवृत्त हुये थे। अतुल की नियुक्ति शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद में होने से पचपेढ़ी गांव में हर्ष व्याप्त है और ग्राम के लोगों ने उन्हें बधाईयां दी l