मध्य प्रदेश

अपने धर्म का मान सम्मान करते हुए हमें दूसरों के धर्म का भी मान सम्मान करना है- केन्द्रीय अध्यक्ष

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा। परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र सदगुरुदेव भगवान की असीम कृपा से दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम सर्रा में 24 घंटे का जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुआ । समापन की बेला में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा वहन सिद्धाश्रम रत्न पूजा दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा की परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान ने मनुष्य के तीन कर्तव्य बताए हैं धर्म राष्ट्र व मानवता की सेवा हर मनुष्य को अपने धर्म के प्रति निष्ठा विश्वास के साथ पालन करते हुए अपने धर्म का मान सम्मान करते हुए हमें दूसरों के धर्म का भी मान सम्मान करना है तभी हम धर्म की रक्षा कर पाएंगे राष्ट्र के प्रति हर मनुष्य को समर्पित रहना चाहिए । जिस प्रकार हमारे वीर सेनानियों ने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर के अपने राष्ट्र की रक्षा की और हम सब मनुष्य के लिए अपने राष्ट्र के प्रति अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े उस से पीछे नहीं हटना बल्कि आगे की ओर बढ़ते जाना है जिससे हमारे राष्ट्र की रक्षा हो सके क्योंकि हमारे राष्ट्र में आज अनीति अन्याय चरम सीमा पर है और जो अवैध शराब हर गांव हर गली हर मोहल्ले में पहुंचाई जा रही उसे रोकना और आज मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए । आज कहीं पर किसी व्यक्ति को प्रताड़ना की जा रही हो किसी बहन बेटी के ऊपर उंगली उठाई जा रही हो तो आज हर मनुष्य का कर्तव्य है कि उसकी रक्षा करनी है तभी हम धर्म राष्ट्र और मानवता की सेवा करने में सफल हो पाएंगे। भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव सिद्धाश्रम रत्न आशीष शुक्ला उर्फ राजू भैया जीने कहां की परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान ने 15 अप्रैल 1995 में पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम धाम की स्थापना की थी और आज 24 घंटे का जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ भी 15 तारीख को स्थापित हो करके व 16 तारीख को संपन्न हुआ जिसमें केंद्रीय मुख्य सचिव युवाओं को जागृत करते हुए कहा कि नशा मांस से मुक्त चरित्र बानो का जीवन जीते हुए अपने आप में परिवर्तन करना है क्योंकि परम पूज्य शक्तिपुत्र भगवान ने युग परिवर्तन का शंखनाद कर दिया है और वह शंखनाद सर्रा ग्राम में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में इन्हीं क्रमो के माध्यम से हो रहा है जिससे समाज में परिवर्तन देखा जा रहा है आज भगवती मानव कल्याण संगठन जगह-जगह अवैध शराब पकड़ता है जिससे हमारे युवाओं के पास वह अवैध शराब रूपी जहर ना जा सके जिससे हमारे युवा नशे में धुत होकर के वह सत्य मार्ग पर ना बढ़ सके इसलिए परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान ने नशा विरोधी जन आंदोलन चला कर के श्री शक्तिपुत्र भगवान की असीम कृपा से आज कई हजार अवैध शराब की खेप पकड़कर के कानून के दायरे में ला करके एफआईआर दर्ज करवाएं और इस दमोह जिले में वह दिन दूर नहीं जब अवैध शराब पूर्ण रूप से बंद होगी क्योंकि भगवती मानव कल्याण संगठन का एक ही लक्ष्य समाज में सत्य धर्म की स्थापना करना समाज नशा मुक्त हो सके, मांसाहार मुक्त हो सके और चरित्र बानो का जीवन जी सके यह तब संभव है जब अवैध शराब पूर्ण रूप से बंद होगी। मंच का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता भैया बाबूलाल विश्वकर्मा ने किया ।आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त आगामी विधानसभा प्रत्याशी भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने किया और समस्त मां भक्तों ने प्रणाम कर हलवा प्रसाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button