देश विदेशमध्य प्रदेशहेल्थ

अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, पशु चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट, 2 दर्जन से अधिक सुअरों को मारकर दफनाया

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक के ग्राम बनवार में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैलने के बाद बड़ी मात्रा में सुअरों को मारकर दफनाया जा रहा है। इस बीमारी के फैलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं लोग चिंतित हैं, पशु चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं। यह बीमारी अभी बनवार ग्राम में फैली है। पालतू सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी के बाद पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है, बीमारी पर नियंत्रण के लिए इन सुअरों को मारकर दफनाया जा रहा है।
जबेरा विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी सोमिल राय के नेतृत्व में टीम द्वारा सुअरों को मारने की कार्रवाई की जा रही है। सुअरों को इंजेक्शन देकर मारा जा रहा है, बाद में उन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा रहा है। ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी शामिल राय ने बताया बनवार में अभी तक तीन केस अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव होने पर बनवार में अभी तक 30 सूअर को नियमानुसार किलिंग किया गया है। 1 किलोमीटर का क्षेत्र फिलहाल पशुपालन विभाग की निगरानी में रहेगा। पशु चिकित्सा विभाग बीमारी के मद्देनजर गंभीरता से कार्य कर रहा है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button