अरे ! देखो सरकार रायसेन में करोड़ों की लागत से फोरलेन सड़क चौड़ीकरण का चंद दिनों में ही हो गया बंटाधार….

पीडब्ल्यूडी के अफसरों का दौरा : 32 करोड़ की फोरलेन सड़क की जांच करने पहुंचे पीएस, डामर के जांच सैंपल भरवाए,
युवा कांग्रेसियों ने भी किया था घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । अरे ! देखो सरकार करोड़ों रुपये की लागत की फोरलेन सड़क चौड़ीकरण की उम्मीद पर कुछ महीनों में ही फिरा पानी। एक बार फिर से घटिया सड़क की जांच पड़ताल कराने भोपाल से पीएस सहित पीडब्ल्यूडी के अफसरों की जांच टीम रायसेन शहर पहुंचे। लेकिन जिम्मेदार विभाग के रायसेन ईई श्री किशन वर्मा डर के कारण जिला मुख्यालय से गायब रहे जो जनचर्चा का विषय बना रहा।
रायसेन शहर के गोपालपुर से खरगावली के बीच बन रहे 32 करोड़ रुपयों की लागत से फोरलेन सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखने के लिए विभाग के प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह खुद मौके पर पहुंचे।
उन्होंने सड़क खुदवाकर डामर के सैंपल लिए और उक्त सड़क की गुणवत्ता को लेकर अफसरों पर जमकर नाराजगी जाहिर की। बताते हैं यह सड़क बनने के साथ ही कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उस पर बार-बार पेचवर्क कर उसे वापस से व्यवस्थित करने का प्रयास चल रहा है।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने वीआईपी सर्किट हाउस में विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली है। इसके बाद वे सड़क देखने के लिए सांची रोड स्थित योगा पार्क के सामने पहुंचे। यहां पर सड़क को खुदवाकर उसके जांच सैंपल भरवा दिए।
इसके बाद लोक निर्माण कार्यालय रोड का भी सेंपल लिया। इस रोड के निर्माण पर भी पीएस ने खासी नाराजगी जताई है। लोक निर्माण विभाग के पीएस सुखवीर सिंह हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास बन रहे सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य भी देखने के लिए पहुंचे। यहां से भी मटेरियल के सेंपल जांच के लिए लिया गया है।
दो दिन पहले लोनिवि ने तुड़वा दिया था नाला…..
हम आपको यह बता दें कि
पीएस सुखवीर सिंह के आगमन की भनक लगते ही दो दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने गोपालपुर से शीतल सिटी तक बनाए गए घटिया पक्के नाले को तुड़वा दिया। यह नाला खुदाई करवाने के स्थान पर सड़क के ऊपर ही बना दिया था। जिससे शीतल सिटी कालोनी में बारिश के समय जल भराव की स्थिति बन गई थी। सड़क निर्माण की खामियां छुपाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने इस नाला को पहले ही तुड़वा दिया। ताकि जांच में उसका पता नहीं चल सके।
गोपालपुर बायपास जोड़ से अदालत तक बनी सड़क उखड़ी….
शहर में गोपालपुर बायपास जोड़ से लेकर अदालत तक बनी फोरलेन सड़क कई स्थानों पर बैठ गई है तो कई जगह उस पर दरारें आ गई है। ठेकेदार जिंदल सड़क कंस्ट्रक्शन हरियाणा द्वारा कई बार इस सड़क पर पेंचवर्क भी करवा चुका है। लेकिन सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से सड़क जगह-जगह धसक रही है। जिससे वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान कलेक्टर बंगले के सामने ही सड़क बैठ गई है।