अलटो कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल

रफ्तार का कहर फिर आया सामने
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को समझाइश देने के बावजूद भी लोग रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं जिससे आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं।
आपको बता दें की बाइक से तीन लोग अपने गांव वापस जा रहे थे कि एक बिना नंबर की काले रंग की अलटो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और भाग गई। तीनों घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। घटना वेयर हाउस के पास धर्म कांटे के सामने घटित हुई।
खिरिया ताल्लुक चौका निवासी नीरज सिंह लोधी, लखन सिंह लोधी और मलखान सिंह बाइक से अपने गांव वापस जा रहे थे की वेयरहाउस के पास पीछे से आई नई अल्टो कार जो काले रंग की थी उसने जोरदार टक्कर मारकर तीनों को घायल कर दिया टक्कर से तीनों के हाथ पैर और सिर में चोटें आई हैं।
पुलिस अज्ञात अलटो कार की तलाश कर रही है।