अशासकीय स्कूल के संचालको को नवीन शिक्षा नीति का अध्ययन करने के दिए निर्देश
बीआरसीसी की अध्यक्षता में बैठक का किया गया आयोजन
सिलवानी । ब्लाक मुख्यालय सहित तहसील के विभिन्न ग्रामों में संचालित किए जा रहे अशासकीय स्कूलो के संचालको की बैठक का आयोजन गुरुवार को मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उमा विद्यालय के सभा कक्ष में किया गया।
बीआरसीसी नरेंद्र रघुवंशी की अध्यक्षता मेें आयोजित की गई बैठक का संचालन आरटीआई प्रभारी, बीएसी गोविंद नामदेव के द्वारा किया गया । यहां पर बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।
बैठक में बीआरसीसी नरेश रघुवंशी ने बताया कि शाला भवन में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था बेहतर हो। शौंचालय, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित होना चाहिए। तथा यू डाइस प्रपत्र 2022 -23, कक्षा 5 व 8 की परीक्षा के संस्था में दर्ज छात्रों की विशेष तैयारी, आरटीआई के अंतर्गत शाला में दर्ज छात्रो का रिकार्ड व्यवस्थित रखा जावे। शिक्षक नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन करे। विद्यालय स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जावे। तथा फाइलो का विधिवत संधारण किया जावे। शाला भवन का मैप दीवार पर चष्पा किय जावे । बल्कि बरिष्ठ अधिकारियों के नाम, पद व मोबाइल नंबर शाला भवन की दीवार पर अंकित कराए जावे। जाति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड बनने से वंचित रहे विद्याथियों के प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड बनबाए जाने की कार्य योजना तैयार की जावे। इसके अतिरिक्त अन्य निर्देश भी दिए गए।