मध्य प्रदेश

आदि गुरु शंकराचार्य प्रकटोत्सव एकात्म पर्व सम्पन्न

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह के निर्देशन में सेक्टर लक्मनकुटी में नवांकुर संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी प्रकटोत्सव पर्व समारोह भोपाल में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के माध्यम से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अध्यक्षता जूना अखाड़े के अवधेशानंद महाराज ने की। वही कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लक्मनकुटी में टी व्ही के माध्यम से ग्रामीणों को दिखाया एवं सुनाया गया। लक्मनकुटी के साथ आसपास के ग्रामीणों की उपस्थित रही। परामर्शदाता राहुल खरे ने कहा कि भारत के चारों धार्मिक मठों की स्थापना कर सनातन धर्म को एकीकृत करने वाले, अद्वैत वेदान्त के प्रणेता, संस्कृत विद्वान, उपनिषद व्याख्याता, धर्मचक्र प्रवर्तक, हिंदू धर्म प्रचारक एवं दार्शनिक आदिगुरु शंकराचार्य जी थे
आज सम्पूर्ण देश प्रकटोत्सव पर्व मना रहा हैं वही लक्मनकुटी सेक्टर के ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा भी सभी पंचायतों में विभिन्न माध्यम टी व्ही, लैपटॉप, मोबाइल से कार्यक्रम दिखाया गया महंतपुर में पुष्पेंद्र पटेल, पटौहा में शिवकुमार पटेल, सिंगपुर में राजकुमार पटेल एवं कार्यक्रम को विभिन्न ग्रामों के लोगों ने देखा जिसमें महंतपुर से अजय पटेल, चंदोरा से राहुल तिवारी, लक्ष्मनकुटी से ऋषि पटेल, मनोज पटेल, पालर से दीपक नामदेव, रविन्द्र खरे, और भोदलखेड़ी से उमेश पटेल रायपुर से घनश्याम पटेल, निर्मल राठौर, अनुराग आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button