इंदौर शहर : उत्थान अभियान द्वारा शहर के मास्टर प्लान 2035 को सर्वश्रेष्ठ और अर्बन सिटी बनाने के लिए

रिपोर्टर : नीलेश पटेल इंदौर
इंदौर । उत्थान अभियान द्वारा शहर के मास्टर प्लान 2035 को सर्वश्रेष्ठ और अर्बन सिटी बनाने के लिए “इंदौर का मास्टर प्लान देश का सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान कैसे बने” विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन रखा गया। जिसमे इंदौर कलेक्टर, आईडीए अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
दरअसल, इंदौर के विस्तार को लेकर शहर का मास्टर प्लान 2035 तैयार कीया जा रहा हैं। जिसमें शहर को अर्बन सिटी बनाने के लिये इंदौर उत्थान अभियान द्वारा इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावडा को कई सुझाव दिए गये। महानगर योजना समिति का गठन करना, मेट्रो पोलिटन रीजनल डेवलपमेंट का गठन करना और इंदौर महानगर के क्षेत्रफल 3500वर्ग किलोमीटर की करने के सुझाव दिये गये। साथ ही शहर हिट के कई सुझावों पर चर्चा की गई।
वही दिये गये सुझावों पर इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी और आई डी अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने भी अपनी सहमति जताई ओर सुझावों को शासन तक पहुँचाया जायेगा।