कृषिमध्य प्रदेश

इशिता राजपूत को कृषि मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेड़ा । इशिता राजपूत का चयन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर होने पर कृषि मंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा।
नगर साईखेडा के रिटायर्ड शिक्षक मुनीम सिंह राजपूत की नातिन और राजेंद्र सिंह राजपूत की पुत्री इशिता राजपूत का ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद पर चयन होने पर मप्र सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की मौजूदगी मै नियुक्त पत्र सौंपा।
उनके चयन पर नगर परिषद साईखेडा समाधान संस्था के पधाधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह कुशवाहा, वेणीशंकर पटेल, नीरज श्रीवास्तव, मुकेश साहू, सैय्यद तैयूव अली और परिजन भानू प्रताप राजपूत, राघवेन्द्र राजपूत, ईश्वर राजपूत और अनिमेष राजपूत ने बधाईया दी और बिटिया के उज्जवल भबिष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button