कृषिमध्य प्रदेश

ई-बंदी : अब भू-अधिकार पुस्तिका ऑनलाइन, आवेदन करते ही मिलेगी ई-बंदी, रजिस्ट्री व अन्य कार्य भी कर सकेंगे

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। अब आवेदन करते ही उसी दिन भू-अधिकार पुस्तिका साइट से डाउनलोड हो जाएगी और ई-बंदी के रुप में प्राप्त होगी। भू-अधिकार पुस्तिका (बंदी) अब आवेदन करने के कुछ समय बाद ही मिल जाएगी। नई बंदी बनवाने के लिए अब 3 से 6 माह का इंतजार नहीं करना होगा। नई प्रक्रिया के तहत भू-अभिलेख की साइट व लोक सेवा केन्द्र में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसका 45 रुपए शुल्क देना होगा।
तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह पटेल जिला भू अभिलेख अधीक्षक कार्यालय रायसेन के एसएलआर विजय सराठिया ने बताया कि आवेदन करते ही उसी दिन भू-अधिकार पुस्तिका साइट से डाउनलोड हो जाएगी और ई-बंदी के रुप में प्राप्त होगी। जिसमें संबंधित अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर भी रहेंगे। लोगों को अब बंदी बनवाने के लिए तहसील कोर्ट व पटवारियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ई-बंदी के जरिए रजिस्ट्री व अन्य कार्य भी कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button