एसपी शाहवाल ने बल्ले से जड़े गगनचुंबी चौके छक्के, एसपी ने बताया फिट रहनेे का मंत्र
एसपी इलेवन ने टैगोर इलेवन को 10 विकेट से हराया रविवार को खेल स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराया, दर्शकों ने क्रिकेट खिलाड़ियों का मनोरंजन के साथ बढ़ाया मनोबल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। खाकी वर्दी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल क्रिकेट के बेस्ट प्लेयर भी है।यह साबित भी कर दिखाया खेल स्टेडियम की क्रिकेट पिच पर उम्दा बल्लेबाजी करके।
एसपी शाहवाल ने पहले लोगों को शारीरिक रूप से फिट रहने का बताया मंत्र। पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने एक पहल की है। उनके द्वारा हरेक रविवार को खेल स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराया जाता है। जिसमें पुलिस विभाग की अलग-अलग टीमों के बीच मैच होता है। उससे पहले एसपी पुलिस कर्मियों का फिट रहने के लिए मंत्र भी देते हैं।
दरअसल एसपी विकास कुमार शाहवाल क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी है और वे पुलिसकर्मियों को भी क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते है।एसपी की क्रिकेट में रुचि होने से अब पुलिसकर्मी भी प्रतिदिन क्रिकेट का अभ्यास करने लगे है। जिससे उनकी फिटनेस में काफी सुधार आ रहा है। रविवार को रविंद्र नाथ टैगोर भोपाल वर्सेस एसपी 11 रायसेन के बीच मैच खेला गया, जिसमें रविंद्र नाथ टैगोर टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। एसपी 11से ओपनिंग करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे और आरक्षक अमित श्रीवास्तव मैदान में उतरे। इस मैच में थाना प्रभारी सप्रे ने दो छक्कों की मदद से 18 गेंदों में 27 रन बनाए ।आरक्षक अमित श्रीवास्तव ने 36 गेंदों में 4 छक्के और पांच चौके लगाकर 56 रन बनाए ।
जबकि एसपी विकास कुमार ने 22 गेंदों में 17 रन दो चौकों की मदद से बनाए। यह मैच 20 ओवर का रखा गया था। एसपी 11 ने 9 विकेट गवां कर 169 लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में रविंद्र नाथ टैगोर भोपाल की टीम 10 विकेट खोकर 164 रन पर ऑल आउट हो गई।