मध्य प्रदेश

ओशो सक्रिय ध्यान शिविर 1 मार्च से

विदिशा । विदिशा हमेशा से आध्यात्मिक केंद्र रहा है। यहां के लोग ज्ञान धर्म योग आदि के पिपासु है। लोगों की आवश्यकता को देखते हुए 1 मार्च से 21 मार्च तक चलने वाला ओशो का सक्रिय ध्यान शिविर विदिशा में भी आयोजित किया जा रहा है। जिला सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि ओशो अकादमी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी कई वर्षों तक ओशो ध्यान केंद्र रहा है। इस वर्ष ओशो सक्रिय ध्यान शिविर दुर्जनपुरा, उदयगिरि रोड, सुनील जैन के फार्म हाउस में संचालित किया जा रहा है। शहर के सभी अध्यात्म प्रेमियों, ध्यान प्रेमियों एवं ओशो प्रेमियों को सक्रिय ध्यान शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेम पूर्ण खुला आमंत्रण है।

Related Articles

Back to top button