मध्य प्रदेश
कनोजा पंचायत में लाड़ली बहना योजना का कार्य तेजी से

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई है। इस योजना मैं तेजी से क्रियान्वयन का काम चल रहा है यहां तक की रात दिन अवकाश के दिनों को भी दरकिनार कर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कनौजा में लाडली बहना योजना के तहत पंचायत सचिव आदित्य भूषण दुबे द्वारा 385 लाडली बहनों का पंजीयन कर लिया है। शासन की इस महत्वपूर्ण योजनाओं में सचिव द्वारा तन मन पूरी तन्मयता से लगाकर काम किया जा रहा है जिससे शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना का लाभ हर बहना को मिल सके। ग्राम पंचायत कनौजा सचिव आदित्य दुबे भूषण किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद पांडे ने पंचायत सचिव की सराहना की और इसी तरह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया ।