करोड़ो रूपये के घोटाले में न्यायालय के आदेश पर दो आरोपी पकड़ाये, अन्य आरोपी फरार

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
रायसेन । रायसेन जिले के बेगमगंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से ग़ैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदौट निवासी श्रीराम वेयरहाउस के संचालकों द्वारा करोडों रुपये के गमन के मामला आया है जिस में माननीय हाई कोर्ट के निर्देश पर ग़ैरतगंज पुलिस के सहयोग से ग्राम हरदौट निवासी दो लोगो को गिरफ्तार कर ग़ैरतगंज से जबलपुर ले जाया गया है।
गिरफ्तार हुये आरोपियों ने इस संबंध बताया कि हम तो बेकसूर है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।
ऋण वसूली अधिकरण जबलपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 39/15 एवं 21/15 में जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपेक्ष में जितेंद्र धाकड़ एवं धर्मेंद्र धाकड़ को गिरफ्तार कर आज अधिकरण के समक्ष थाना प्रभारी गैरतगंज की ओर से नियुक्त अधिकारी एवं अधिवक्ता दीपक पचोरी एवं अधिवक्ता थॉमस तथा विधि अधिकारी भोपाल श्री रवि प्रकाश अंजोर के सहयोग से गिरफ्तार कर वसूली अधिकारी श्रीमान सतीश सोलंकी के समक्ष पेश किया गया जहां पर सुनवाई के दौरान उपस्थित वारंटी दोनों ने समझौते के माध्यम से राशि जमा करने का आश्वासन दिया और उसे ऋण खाते में ₹100000 जमा करने की शर्त पर तथा 15 दिवस के अंदर समझौता प्रपत्र बैंक में प्रस्तुत करने की शर्त पर और बिना अधिकरण की अनुमति के शहर के बाहर नहीं जाने की शर्त पर रिहा किया गया। अभी गैरतगंज क्षेत्र के कई और गिरफ्तारी वारंट जारी हैं जिन पर कार्यवाही की जावेगी कार्यवाही से बचने के लिए पक्षकार शीघ्र अति शीघ्र शाखा प्रबंधक संपर्क कर अपने ऋण की अदायगी कर दें।