मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने टिकरिया क्षेत्र के रहवासियों को टैंकर से पेयजल आपूर्ति करने के दिए निर्देश

पांच मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान | कलेक्टर अवि प्रसाद को मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान टिकरिया क्षेत्र के रहवासियों ने पेयजल समस्या के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव को पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जब तक शुरू नहीं होती है तब तक टैंकर से टिकरिया क्षेत्रवासियों को जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार की शाम नगरीय क्षेत्र के सरस्वती स्कूल संजय नगर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 212, 213 एवं 214 सहित ए.सी.सी हास्पिटल के बाजू स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 215 एवं 216 की सुविधाओं का जायजा लिया ।कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान पेयजल, साफ- सफाई, शौचालय, रैंप आदि की आवश्यक सुविधाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश निगम के उपस्थित अधिकारियों को दिए । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विवेकानंद वार्ड के नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके उचित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित उपयंत्री आदेश जैन, पवन श्रीवास्तव, मृदुल श्रीवास्तव एवं मोना कारेरा की मौजूदगी रही ।

Related Articles

Back to top button