कार्तिकेय चौहान की उपस्थिति में रायसेन में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

रायसेन । जिले में बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में लोकसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने रायसेन में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक ली। तथा सांची विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। कार्तिकेय चौहान ने कहा की विदिशा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को रिकार्ड बहुमत से जिताना है। इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को जी जान से जुटना होगा।
इस अवसर पर कार्तिकेय चौहान ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल कारकर्ताओं का भी सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डा प्रभुराम चौधरी, लोकसभा चुनाव के संयोजक पूर्व मंत्री रामपालसिंह, वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना, बबलू भाई , जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुशवाहा, रम्मू तोमर, महामंत्री राजेश पंथी, बृजेश चतुर्वेदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, दातार सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।