मध्य प्रदेश

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न, बच्चों को संस्कार बचपन से ही दें : मीणा

हरीश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार
रायसेन । केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। उत्सव में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि अमृत मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा
अपने बच्चों के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए आपको उसकी शिक्षा-दीक्षा, अच्छी आदतों तथा नैतिक मूल्यों के साथ – साथ संस्कार बचपन से ही देना होंगे । तभी युवा होकर वह एक अच्छा इंसान बनेगा । बच्चों में प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने लाने के अवसर ऐसे आयोजनों के माध्यम से मिलता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना नृत्य नाटिका से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रेमनारायण जी ने किया ।छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसमें विद्यालय की गतिविधियों व उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ‌।

Related Articles

Back to top button