क्राइम

खनियांधाना पुलिस की कच्ची शराब माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही

करीब 5 लाख रुपये की कच्ची शराब एवं शराब बनाने की फैक्टरी को पकड़ी
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
शिवपुरी । नवागत शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदोरिया ने पदभार सम्हालते ही अपने इरादे जाहिर करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया कि रेत माफिया, शराव माफिया,जुआ सट्टा चलाने वाले, मादक पदार्थ की विक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें उक्त आदेश पर खनियांधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने कच्ची शराब की फैक्ट्री को पकड़ा है थाना प्रभारी को मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम नदनवारा में बगदर नदी के किनारे चार्ली पुत्र साहवसिंह ठाकुर एवं प्राणसिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नदनवारा, अवधेश पुत्र खुमान सिंह निवासी ग्राम नोहरा अवैध रूप से देशी हाथ भट्टी की फैक्टरी लगाकर शराव उतार रहे है उक्त सूचना पर से फोर्स के साथ बगदर नदी के किनारे दविस दी तो वहां पर दो भट्टियां लगी हुई थी आग जल रही थी तथा तीन लोग बैठे हुए शराब बना रहे थे जैसे ही पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई तो तीनों लोग भागे जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस फोर्स ने घेरकर पकड़ लिया तथा दो लोग अंधेरे एवं नदी व झाडियों का फायदा उठाकर भाग गये जिनका पीछा किया गया पर पकड़ में नहीं आ सके पकडे गये व्यक्ति से पुलिस ने पूंछतांछ की तो उसने अपना नाम अवधेस पुत्र मानसिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम नोहरा थाना खनियांधाना का होना बताया तथा भागे हुए दोनों लोगों के नाम चार्ली पुत्र साहवसिंह ठाकुर एवं प्राणसिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी नदनवारा के होना बताया तब उससे भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि हम तीनो मिलकर गुड खरीद कर उसका लहान बनाते हैं जिसमें यूरिया डालकर शराब तैयार करते हैं तथा तीनों लोग शराब की विक्री कर खर्चा निकालकर पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते है आज भी हम शराब उतार रहे थे उसी समय पुलिस के आने के कारण पकड़े जाने के डर से हम तीनों भागने लगे थे उक्त आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक की केनों में करीब 50-50 लीटर कुल 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराव 06 ड्रम प्लास्टिक के 200-200 लीटर के तथा दो गड्डों में गुड का लहान करीब 5000 लीटर भरा था जिसे मौके पर नष्ट किया है उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) 34 (2), 49 (क) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया पकड़े गये आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button