खिरिया मंडला क्षेत्र निर्वाचित हुई सवितारानी विजय राठौर, 357 निर्विरोध और 19 पर हुआ शांतिपूर्ण पंचों का चुनाव
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । विकासखंड दमोह जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 खिरिया मडला से सवितारानी पति विजय राठौर को कुल 784 मत प्राप्त हुए थे जहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 117 मतों से पराजित किया, साथ ही निर्विरोध पंच 357 और 19 पर निर्वाचन हुआ था यह पूरी मतगणना दमोह कलेक्टर एस.क्रष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नाथूराम गौंड एसडीएम दमोह गगन बिसेन की निगरानी/मौजूदगी में एवं नायब तहसीलदार विकास जैन, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप उदेनिया, जनपद पंचायत सीईओ विनोद कुमार जैन, बीपीओ भोजराज दुबे, आरआई सुरेश खटीक, हसन खान, दिलीप जोशी, मुकेश गूजरे, मोहन राय और पुलिस व्यवस्था में सीएसपी चार्ज संभाले डीएसपी भावना दांगी, थाना प्रभारी दमोह देहात अमित मिश्रा, चौकी प्रभारी जबलपुर नाका रामअवतार पांडे, सिटी कोतवाली और भी भारी संख्या में पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई।
