गाँव गाँव बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग का मौन धारण
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब ठेकेदार के गुर्गे द्वारा गांव-गांव गली-गली टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों से अवैध शराब पहुंचाई जा रही हैं l प्रदेश के मुख्यमंत्री नशा मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं लेकिन कटनी जिले के आबकारी विभाग शासन की मंशा पर पानी फेरने में लगा हुआ है l सूत्रों से मिली जानकारि के मुताबिक उमरियापान स्थित ढाबा, अण्डा दुकानों में शाम होते ही खुलेआम शराब पिलाई जा रही है और शुराप्रेमीयों से मनचाहा पैसा वसूलते है जिस कारण आए दिन वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती हैl अगर ऐसा चलता रहा तो किसी दिन बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता l गांवों में घी दूध नहीं मिलेगा पर आसानी से शराब जरूर मिल जाएगी l ग्रामीणों क्षेत्र का ऐसा कोई गाँव नहीं जहाँ पर शराब ना मिलती हो l ठेकेदार द्वारा गाँव गाँव में धड़ल्ले से अवैध शराब पहुंचाई जा रही हैं लेकिन आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही l सुराप्रेमीयों ने बताया कि उमरियापान स्थित लायसेंसी शराब दुकान में अधिक रेट पर शराब बेंची जा रही है और जब गद्दीदार से बिल मांगने पर बिल नहीं दिया जाता l जिले के बड़े बड़े अधिकारी भले शराब के नशे से दूर रहने की सलाह देते है लेकिन शराब के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के आदेश नही दे रहे है जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को साफ निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबार लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए l अवैध शराब की बिक्री इन ग्रामो में बम्हनी, महनेर, शुक्ल पिपरिया, गर्रा घाट, सहलावन पिपरिया, टोला, बरेली, पचपेढ़ी, मगेंली, देमापुर,पड़रिया,घुघरी, घुघरा आदि गांवों में धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है लेकिन इन पैकारियो के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही यह समझ से परे हैl ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गाँव गाँव चल रही अवैध शराब की पैकारियो को बंद की जाए l