मध्य प्रदेश

गेहूं खरीदी केंद्र का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, चना खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी पार्षदों जनप्रतिधियों ने सिया संत वेयर हाउस पंदरभटा समिति गेंहू ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही
कृषक मित्र वेयरहाउस गढोईपुर पंदरभटा केंद्र पहुँचकर चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजपा नेता पार्षद अजय जैन, सरपंच संघ अध्यक्ष भगवान सिंह सोलंकी, पार्षद पिंटू जैन, प्रबंधक बिहारी विश्वकर्मा, बिट्टू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया।
इस साल चने का समर्थन मूल्य 5335, रुपये तय कियि गया है। शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन 25 मार्च से प्रारंभ करने की घोषणा की थी। जो उपार्जन 31 मई 2023 तक किया जाएगा।
उपार्जन करने के लिये नीति जारी कर दी गई है। उपार्जन प्रक्रिया में कृ‍षक के पास अपनी उपज के विक्रय के लिए दिनांक एवं खरीदी केन्द्र स्थल के चयन का विकल्प रहेगा।

Related Articles

Back to top button