ग्राम पंचायत टोला एवं कछारगांव पंचायत सचिव के द्वारा आचार संहिता लागू होते ही बिना काम किए निकाली राशि
टोला पंचायत में दो तीन वर्षों में कोई काम नहीं हुआ
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टोला में किस कदर का भृष्टाचार किया जा रहा है कि इसका जीता जागता उदाहरण है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी ग्राम पंचायत टोला में पिछले दो तीन वर्षों से आज तक कोई काम ही नहीं कराया तो आखिर किस अधिकारी की शह से लाखों के बिल लग रहे हैं l आचार संहिता लागू होने के बाद राशि आहरित की गई है तो इसकी जाँच कर सरपंच सचिव राशि वसूली जाए । जैसे ही आदर्श आचार संहिता की घोषणा की 25 जून को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की गई तो आनन-फानन
में ग्राम पंचायत टोला के सरपंच और सचिव द्वारा बिना किसी काम हुये राशि का आहरण किया गया ।
इसी क्रम में टोला पंचायत सरपंच लक्ष्मी बाई पटेल एवं सचिव सुरेश कुमार काछी के द्वारा दिनांक 28.05.2022 को राशि 1,27,000 एवं 23,300/- रुपये की राशि आहरित की की गई। इसी क्रम में कछारगांव सरपंच संजो बाई, सचिव जगदीश के द्वारा 10,850 रूपया आचार संहिता लगने के ठीक एक दिन पूर्व बिना किसी कार्य के 92,502, 18,000, 13,500, 4500 की राशि आहरित की गई।
। इस मामले में प्रशासन द्वारा ऐसी पंचायतों से वसूली की कार्यवाही भी की जा सकती है क्योंकि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद संबंधित प्रतिनिधि के अधिकार समाप्त हो जाते है इसके बाद भी पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद भी कैसे इन पंचायतें ने राशि निकाली है इन पंचायतों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी l